पश्चिम बंगाल से एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
गरियाहाट पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान को एक महिला से करोड़ों की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी जवान ने पहले महिला को प्रेम जाल में फंसाया और फिर पेट्रोल पंप खोलने के नाम पर उससे 29 लाख रुपये ऐंठ लिए।
कैसे रचा गया ठगी का खेल?
पुलिस के मुताबिक, आरोपी BSF जवान का नाम गौतम हलदार है, जो नादिया जिले के तोहट्टा इलाके का रहने वाला है।
हलदार पहले से विवाहित था, लेकिन उसने गरियाहाट के डोवर लेन में रहने वाली एक महिला से प्रेम संबंध बना लिया।
रिश्ते में भरोसा कायम करने के बाद उसने महिला से कहा कि वह पेट्रोल पंप खोलना चाहता है और इसके लिए पैसों की जरूरत है।
महिला ने उस पर विश्वास कर किस्तों में कुल 29 लाख रुपये दे दिए। पैसा लेने के बाद हलदार अचानक फरार हो गया।
गुमशुदगी से गिरफ्तारी तक :
हलदार के लापता होने के बाद उसकी पत्नी ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
वहीं BSF ने भी उसकी तलाश शुरू की थी। लेकिन लंबे समय तक वह पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देता रहा।
आखिरकार, बीते सोमवार को मैनुअल सर्च और पुख्ता सूचना के आधार पर गरियाहाट पुलिस ने कार्रवाई की।
जांच अधिकारी अभिषेक सिंह की टीम ने बेहाला इलाके की एक मिठाई दुकान पर छापा मारा, जहां हलदार फर्जी नाम से अकाउंट्स सेक्शन में नौकरी कर रहा था।
अपराध स्वीकार कर लिया :
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि ठगी की रकम का इस्तेमाल उसने कहां किया और क्या इस मामले में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था।
पुलिस जांच जारीपुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला काफी गंभीर है, क्योंकि इसमें एक केंद्रीय बल का जवान शामिल है।
महिला द्वारा दर्ज की गई FIR के आधार पर 2024 से ही जांच जारी थी। अब गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी।


