यूट्यूब पर छाया अंकुश राजा का नया गाना – सब कईल त बियाह कर !

Spread the love

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर ब्रदर्स अंकुश राजा का नया रोमांटिक गाना ‘सब कईल त बियाह कर’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

इस गाने में उनके साथ खूबसूरत एक्ट्रेस अपर्णा मलिक नजर आ रही हैं।

दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है और यूट्यूब पर तेजी से व्यूज बटोर रही है।

अंकुश राजा और अपर्णा मलिक की जोड़ी बनी हिट :

गाने के वीडियो में अंकुश राजा और अपर्णा मलिक की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने लायक है।

हर फ्रेम में दोनों की जोड़ी ने रोमांस और मस्ती का अलग तड़का लगाया है। यही वजह है कि गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया।

टी-सीरीज हमार भोजपुरी चैनल पर रिलीज :

यह नया गाना 22 अगस्त को T-Series Hamar Bhojpuri YouTube Channel पर रिलीज हुआ।

चैनल ने इंस्टाग्राम पर इसका टीजर शेयर करते हुए लिखा – “धमाकेदार गाना रिलीज हो गया है, सुनिए और मस्ती में झूमिए।” रिलीज के बाद से ही यह गाना लगातार ट्रेंड कर रहा है।

शिल्पी राज और अंकुश-राजा की सुपरहिट जोड़ी :

गाने को अंकुश राजा के साथ शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है।

शिल्पी राज और अंकुश-राजा पहले भी कई सुपरहिट गाने एक साथ दे चुके हैं और हर बार दर्शकों से खूब प्यार मिला है।

इस बार भी उनकी आवाज और वीडियो की शानदार जोड़ी ने गाने को खास बना दिया है।

हर हफ्ते नया तोहफा देते हैं अंकुश राजा :

अंकुश और राजा भोजपुरी इंडस्ट्री के ऐसे सिंगर ब्रदर्स हैं, जो लगातार अपने फैंस को नए-नए गाने का तोहफा देते रहते हैं।

यही वजह है कि उनके गाने अक्सर YouTube Trending List में जगह बना लेते हैं।

कभी दोनों भाई साथ नजर आते हैं, तो कभी अलग-अलग, लेकिन दर्शक उन्हें एक साथ देखना ज्यादा पसंद करते हैं।

पिछले गानों ने भी मचाई थी धूम :

इससे पहले 13 अगस्त को अंकुश राजा का रोमांटिक गाना ‘ए राजा काला साड़ी’ रिलीज हुआ था।

इस गाने में अंकुश के साथ एक्ट्रेस मुस्कान नजर आई थीं। रिलीज होते ही इस गाने को भी दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था और लाखों व्यूज हासिल हुए थे।

नतीजा :

अंकुश राजा का नया गाना ‘सब कईल त बियाह कर’ इस समय सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

अपर्णा मलिक संग उनकी जोड़ी, शिल्पी राज की आवाज और गाने की खूबसूरत शूटिंग स्टाइल इसे सुपरहिट बना रही है।

भोजपुरी दर्शकों के लिए यह गाना एक बार फिर म्यूजिकल तोहफा साबित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *