Bigg Boss 19 जल्द ही शुरू होने वाला है और शो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज़ हो गई है।
ऐसे में फैंस को अचानक बिग बॉस 10 की चर्चित कंटेस्टेंट नितिभा कौल याद आ गई हैं।
साल 2016-2017 में सलमान खान के इस रियलिटी शो में नज़र आईं नितिभा आज पूरी तरह बदल चुकी हैं।
बिग बॉस 10 से मिली पहचान :
नितिभा कौल उस समय सुर्खियों में आईं जब वह बिग बॉस 10 का हिस्सा बनीं।
यह शो खास इसलिए था क्योंकि पहली बार आम लोगों को सेलेब्रिटीज़ के साथ घर में एंट्री मिली थी। इस सीजन को मनवीर गुर्जर ने जीता था।
वहीं नितिभा के साथ स्वामी ओम, प्रियंका जग्गा, मनु पंजाबी, लोपामुद्रा राउत जैसे कंटेस्टेंट्स ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं।
गूगल की नौकरी छोड़ बनाई नई पहचान :
बिग बॉस में आने से पहले नितिभा कौल गूगल इंडिया में बतौर Account Strategist काम करती थीं।
वह बेहद पढ़ी-लिखी हैं और बिजनेस व मार्केटिंग में MBA कर चुकी हैं।
लेकिन शो में एंट्री के बाद उन्होंने अपनी कॉर्पोरेट नौकरी को अलविदा कह दिया और नए करियर की शुरुआत की।
अब हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर :
आज नितिभा कौल पूरी तरह से डिजिटल कंटेंट क्रिएशन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसिंग में एक्टिव हैं।
उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स हैं। फैशन, ब्यूटी, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़े उनके वीडियोज़ और पोस्ट्स को लोग काफी पसंद करते हैं।
8 साल में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन :
बिग बॉस के दिनों में नितिभा का लुक सिंपल और गर्ल-नेक्स्ट-डोर टाइप था।
लेकिन अब वह एकदम ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज में नज़र आती हैं। उनका मेकओवर और फैशन सेंस फैंस को काफी प्रभावित करता है।
यही वजह है कि उन्हें कई ब्रांड्स से कोलैबोरेशन ऑफर्स भी मिलते हैं।
नितिभा का नया सफर :
दिल्ली की रहने वाली नितिभा ने साबित कर दिया कि कभी-कभी जिंदगी में एक बड़ा रिस्क लेना करियर बदल सकता है।