धनश्री वर्मा ने छोड़ा बिग बॉस 19, अब जुड़ीं अशनीर ग्रोवर के शो ‘राइज एंड फॉल’ से !

Spread the love

टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में आए दिन नए ट्विस्ट और सरप्राइज देखने को मिलते हैं।

हाल ही में इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और मशहूर कोरियोग्राफर-यूट्यूबर धनश्री वर्मा का नाम चर्चा में आया।

लंबे समय से खबरें आ रही थीं कि वह सलमान खान के सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने वाली हैं। लेकिन अब ताजा अपडेट ने फैंस को चौंका दिया है।

बिग बॉस 19 को कहा ‘ना’एंटरटेनमेंट गलियारों में पिछले कई हफ्तों से यह चर्चा थी कि धनश्री बिग बॉस हाउस में नजर आएंगी।

लेकिन सूत्रों के अनुसार, उन्होंने इस शो को छोड़ने का फैसला कर लिया है। बिग बॉस हमेशा से ही सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म माना जाता है, लेकिन इस बार धनश्री ने एक नया रास्ता चुना है।

अब करेंगी ‘राइज एंड फॉल’ में एंट्रीरिपोर्ट्स के मुताबिक, धनश्री अब एमएक्स प्लेयर के नए रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ का हिस्सा बनने जा रही हैं।

इस शो को कोई और नहीं बल्कि शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज और बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर होस्ट करेंगे।

जानकारी के अनुसार, इस शो में 16 कंटेस्टेंट होंगे और उनमें से एक चेहरा धनश्री वर्मा का भी होगा।

हालांकि, उन्होंने अभी तक इस शो में अपनी भागीदारी को आधिकारिक तौर पर कन्फर्म नहीं किया है।

सलमान खान और अशनीर ग्रोवर का कनेक्शनयह भी दिलचस्प है कि जिस शो को धनश्री ने चुना है, उसके होस्ट अशनीर ग्रोवर पहले ही सलमान खान से पंगा ले चुके हैं।

दरअसल, बिग बॉस 18 में अशनीर ग्रोवर बतौर गेस्ट पहुंचे थे। उस दौरान सलमान खान ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी। सलमान ने शो में ही कहा था कि अशनीर ने उनके फीस और कॉन्ट्रैक्ट को लेकर गलत आंकड़े शेयर किए थे।

इस पर अशनीर सफाई देते नजर आए, लेकिन सलमान ने उन्हें सीधे शब्दों में ‘दोगलापन’ कह डाला।

इसके बाद भी अशनीर चुप नहीं बैठे और शो के बाहर आकर भी सलमान पर निशाना साधते रहे।

फैंस के लिए बड़ा सरप्राइजधनश्री वर्मा के फैंस के लिए यह खबर किसी सरप्राइज से कम नहीं है।

एक ओर जहां उनका नाम बिग बॉस 19 से जोड़ा जा रहा था, वहीं वह राइज एंड फॉल जैसे नए शो में एंट्री लेने वाली हैं।

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि धनश्री इस शो में कितनी दूर तक जाती हैं और अपने डांस व एंटरटेनिंग अंदाज से दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *