ये मामला बिहार के बांका का है. जहां दो बच्चों की मां ने अपने पति को छोड़कर भांजे से शादी रचा ली. वह अपने दोनों बच्चों को साथ ही लेकर गई है. पीड़ित पति शिवम कुमार ने अमरपुर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिस प्रेमी के साथ महिला फरार हुई है वह उसके दूर के रिश्ते में भांजा लगता है. महिला के घर उसका आना-जाना शुरू हुआ और फिर दो दिन पहले वह युवक के साथ अपने दोनों बच्चों को लेकर फरार हो गई.
