Bigg Boss 19: तान्या मित्तल पर बरसा सोशल मीडिया का गुस्सा !

Spread the love

रियलिटी शो बिग बॉस 19 का आगाज 24 अगस्त को ग्रैंड ओपनिंग के साथ हो चुका है।

शुरुआत के कुछ ही दिनों में शो में ड्रामा, बहस और गुटबाजी देखने को मिल रही है।

इस बार के सीज़न में कई नामी चेहरे नज़र आ रहे हैं –

अमाल मलिक, अशनूर कौर, कुनिका सदानंद, बसीर अली और तान्या मित्तल।

लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं तान्या मित्तल, जिनकी बेबाकी और बयानों ने सोशल मीडिया पर बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया है।

तान्या मित्तल : खुद को ‘बॉस’ कहने वाली कंटेस्टेंटबिग बॉस हाउस में एंट्री लेते ही तान्या ने साफ कर दिया कि उन्हें ‘बॉस’ कहलाना पसंद है।

उनका कहना है कि महिलाओं को सम्मान पाने के लिए इंतज़ार नहीं करना चाहिए और वह इसे खुद हासिल करना चाहती हैं।

तान्या ने दावा किया कि वह हमेशा बॉडीगार्ड्स के साथ घूमती हैं और यहां तक कि महाकुंभ मेले में भगदड़ के दौरान उनके गार्ड्स ने सैकड़ों लोगों और पुलिसवालों की जान बचाई थी।

हालांकि, इसी बयान ने उन्हें ट्रोलर्स के निशाने पर ला खड़ा किया।

सोशल मीडिया यूजर्स ने तान्या को ‘ओवरएक्टिंग क्वीन’, ‘चापलूस’ और ‘बड़बोली’ जैसे टैग दिए।

अशनूर कौर से भिड़ंत बनी विवाद की वजहशो के दूसरे दिन ही तान्या की तीखी बहस अशनूर कौर से हो गई।

तान्या ने अशनूर को ‘अनग्रेटफुल’ और ‘बदतमीज’ कह डाला, जबकि अशनूर ने तान्या के बयानों की पोल खोलते हुए कहा – “ये कहती हैं कि घर से बाहर नहीं निकलतीं और फिर बताती हैं कि हमेशा बॉडीगार्ड्स और गाड़ियों के साथ घूमती हैं।

”इस बहस के दौरान घरवाले और दर्शक अशनूर के सपोर्ट में खड़े नज़र आए। जीशान कादरी ने भी अशनूर का पक्ष लिया।

यही क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तान्या पर ट्रोल्स की बौछार शुरू हो गई।

अपनी संस्कृति पर जताया गर्वतान्या ने शो में कहा कि वह अपनी संस्कृति और पहचान के साथ आई हैं।

उन्होंने साड़ी पहनकर बिग बॉस में एंट्री ली और इसे अपनी उपलब्धि बताया।

उनके मुताबिक, कई सेलेब्स शो में आकर अपनी छवि बदल लेते हैं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

इस दौरान तान्या ने खुद को कभी ‘राजा’, कभी ‘कॉमनर’ कहकर भी चर्चा बटोरी।

क्यों हो रही हैं तान्या ट्रोल?

बेबाक और ऊंची-ऊंची बातेंअशनूर कौर से भिड़ंतखुद को ‘बॉस’ और ‘राजा’ बताना बॉडी गार्ड्स और गाड़ियों वाले बयानइन कारणों से सोशल मीडिया पर तान्या मित्तल को लगातार ट्रोल किया जा रहा है।

वहीं बिग बॉस हाउस में भी कई घरवाले उनके रवैये से खुश नहीं दिख रहे।

नतीजा :

बिग बॉस 19 की शुरुआत में ही तान्या मित्तल चर्चा का केंद्र बन चुकी हैं।

अब देखना यह होगा कि आने वाले हफ्तों में वह अपने बेबाक अंदाज से दर्शकों का दिल जीत पाएंगी या ट्रोल्स का शिकार होती रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *