माही के सिंदूर से मचेगा बवाल, अनुपमा पर फूटेगा ख्याति का गुस्सा !

Spread the love

रुपाली गांगुली स्टारर टीवी शो अनुपमा लगातार नए-नए ट्विस्ट और ड्रामे से दर्शकों का दिल जीत रहा है।

मेकर्स ने शो का नया प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया है, जिसमें अंश और प्रार्थना की शादी के बीच बड़ा हंगामा देखने को मिलेगा।

माही की वजह से कोठारी परिवार और अनुपमा आमने-सामने नजर आएंगे।

लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि ख्याति और वसुंधरा कोठारी हल्दी की रस्म में पहुंचकर तमाशा करने की कोशिश करती हैं।

वे प्रार्थना को एक लीगल नोटिस देती हैं, जिसमें साफ लिखा होता है कि बच्चे के जन्म के बाद वह उसे कोठारी परिवार को सौंप देl

लेकिन यहां अनुपमा सामने आती है और वसुंधरा को करारा जवाब देती है।अनुपमा कहती है कि मां की ममता पर कोई भी कागज भारी नहीं पड़ सकता और अंश ही उस बच्चे का भविष्य है।

प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुपमा वसुंधरा को वापस जाने के लिए कह देती है।

वह जमीन पर गिरे कागज उठाकर उसके हाथ में रखती है और समझाती है कि मां का दिल हर चीज से बड़ा होता है।

इसी दौरान माहौल अचानक बदल जाता है जब बादशाह, माही को सभी के सामने खींचकर लाता है।माही को देखकर हर कोई चौंक जाता है।

उसके हाथों में चूड़ियां होती हैं और माथे पर सिंदूर। उसे पूरी तरह से सुहागन के श्रृंगार में देखकर ख्याति आग-बबूला हो जाती है।

वह फौरन माही की चूड़ियां तोड़ने और मांग से सिंदूर मिटाने लगती है।

अनुपमा जब उसे रोकती है, तो ख्याति गुस्से में उसे धक्का दे देती है और चिल्लाकर कहती है – “मेरे मरे हुए बेटे की विधवा होकर यह श्रृंगार करते हुए तुम्हें शर्म नहीं आई?”

ख्याति को एक बार फिर लगता है कि माही के इस कदम के पीछे अनुपमा का हाथ है।

वह अनुपमा पर आरोप लगाते हुए कहती है कि वह उसकी बहू को मोहरा बना रही है।हालांकि अनुपमा समझ जाती है कि ख्याति का गुस्सा उसकी तकलीफ से जुड़ा हुआ है।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या माही अपना सच सबके सामने कबूल करेगी? इन सवालों का जवाब आने वाले एपिसोड्स में मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *