लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल द्वारा पहनी गई जर्सी ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच खूब सुर्खियां बटोरीं।
खास बात यह है कि यह जर्सी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस की चैरिटी संस्था ‘रेड फॉर रूथ’ को दान की गई थी।
इस जर्सी पर गिल का हस्ताक्षर भी था और नीलामी में इसे 4,600 यूरो यानी करीब 5.41 लाख रुपये में खरीदा गया। यह इस ऑक्शन में बिकने वाली सबसे महंगी वस्तु रही।
नीलामी में सिर्फ गिल की जर्सी ही नहीं, बल्कि कई अन्य खिलाड़ियों की यादगार वस्तुएं भी शामिल थीं।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की जर्सी लगभग 4 लाख रुपये में बिकी, जबकि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की साइन की हुई कैप 1.76 लाख रुपये में नीलाम हुई।
इसके अलावा केएल राहुल की जर्सी को लगभग 4.70 लाख रुपये में खरीदार मिला। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट की ऑटोग्राफ वाली जर्सी लगभग 4.47 लाख रुपये में बिकीl
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जर्सियां संयुक्त रूप से दूसरी सबसे महंगी बिकने वाली वस्तुएं रहीं, जिन्हें लगभग 4.94 लाख रुपये की कीमत पर नीलाम किया गयाl
इस आयोजन में खिलाड़ियों के साइन किए हुए बैट्स, पोर्ट्रेट्स, हॉस्पिटेलिटी टिकट्स और कई अन्य क्रिकेट मेमोरैबिलिया भी बेचे गए।