श्रद्धा कपूर ने किया बड़ा खुलासा: आ रही है एनिमेटेड फिल्म ‘छोटी स्त्री’, ‘स्त्री 3’ से होगा डायरेक्ट कनेक्शन !

Spread the love

हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ (2018) और ‘स्त्री 2’ (2024) ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन सफलता हासिल की। दोनों फिल्मों को दर्शकों ने न सिर्फ सराहा बल्कि इन्हें भारत की बेस्ट हॉरर कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है।

अब फैंस बेसब्री से ‘स्त्री 3’ का इंतजार कर रहे हैं। मगर उससे पहले मैडॉक फिल्म्स एक और बड़ा धमाका करने जा रही है—इस बार एनिमेटेड अंदाज में। ‘छोटी स्त्री’ – बच्चों और फैमिली के लिए खासट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान श्रद्धा कपूर ने खुलासा किया कि प्रोड्यूसर दिनेश विजान जल्द ही एनिमेटेड फिल्म ‘छोटी स्त्री’ लेकर आ रहे हैं।

यह फिल्म खासतौर पर बच्चों और फैमिली ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई गई है।श्रद्धा कपूर ने मजाकिया अंदाज में कहा— “जब डीनो (दिनेश विजन) ने मुझे ये आइडिया बताया तो मैंने कहा कि आपका नाम सच में ‘विजन’ होना चाहिए।

कब रिलीज होगी ‘छोटी स्त्री’?

फिल्ममेकर्स ने जानकारी दी कि ‘छोटी स्त्री’ की रिलीज ‘स्त्री 3’ से 6 महीने पहले होगी। यानी पहले फैन्स को एनिमेटेड हॉरर कॉमेडी देखने को मिलेगीइसके बाद बड़े पर्दे पर ‘स्त्री 3’ दस्तक देगी ,मैडॉक फिल्म्स पहले ही ऐलान कर चुका है कि ‘स्त्री 3’ साल 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी‘छोटी स्त्री’ और ‘स्त्री 3’ का कनेक्शन प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने बताया कि ‘छोटी स्त्री’ का क्लाइमैक्स सीधे ‘स्त्री 3’ से जुड़ा होगा।

यह फिल्म एक हॉरर लव स्टोरी है ,रिलीज डेट : 21 अक्टूबर 2025 (दिवाली) इनोवेटिव कॉन्सेप्ट : पहली बार हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में एनिमेशन और लाइव-एक्शन का कनेक्शन देखने को मिलेगा। बच्चों के लिए फ्रेंडली हॉरर : परिवार और छोटे दर्शकों के लिए मजेदार पैकेज। सीरीज कनेक्शन : कहानी सीधे ‘स्त्री 3’ से जुड़ी होगी, जिससे सस्पेंस और बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *